आप को बता दे
“धारचूला पुलिस का साहसिक रेस्क्यू: आपदा में फंसे 63 लोगों को सुरक्षित पहुंचाया, हेलिकॉप्टर से बचाई जानें”

आपदाग्रस्त क्षेत्रों में, जहां जगह-जगह सड़कों के बंद होने की वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया था, जिसमें 46 यात्री बाहरी जनपदों/राज्यों के तथा 17 स्थानीय लोगों के फंसे होने की सूचना मिली । धारचूला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू अभियान चलाया। दुर्गम इलाकों में पहुंचने के लिए पुलिस को अत्यधिक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के मार्गदर्शन में, सीओ श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस ने न केवल पैदल मार्ग से गुजरकर लोगों की मदद की, बल्कि अस्वस्थ और कमजोर लोगों को पीठ पर ढोकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। इस कठिनाई भरे काम में हैलीकॉप्टर की भी सहायता ली गई, ताकि फंसे हुए लोगों को जल्दी से निकालकर सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। धारचूला पुलिस के इस सफल रेस्क्यू अभियान में एसएचओ श्री विजेन्द्र शाह की अगुवाई में हे0 का0 आन सिंह, का0 महेश बोरा, और का0 पवन की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन अधिकारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण ने आपदा में फंसे लोगों की जान बचाने और उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने में सफलता दिलाई।



