आप को बता दे
शराब के नशे में वाहन चलाने व शान्ति व्यवस्था भंग करने में कुल 02 लोग गिरफ्तार
यातायात नियमों/ मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने पर कुल- 19 लोगों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक, रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस दिन- रात सजग एवं सतर्क रहकर हुडदंगियों/नशेड़ियों/ महिलाओं के साथ छेड़खानी व छीटाकसी करने वाले अराजक तत्वों पर लगातार निगरानी रखे हुए है, तथा ऐसे अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत विगत दिवस जनपद पुलिस द्वारा निम्न निरोधात्मक कार्रवाई की गई है-
जिस क्रम में सी0ओ0 श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में चलाये गये चैकिंग अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना जौलजीबी श्री संजीव कुमार मय पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक कमल जोशी निवासी नैकिना चण्डाक पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया ।
थानाध्यक्ष गंगोलीहाट श्री हीरा सिंह डांगी को सूचना मिली कि कस्बा गंगोलीहाट में एक व्यक्ति सुरेश उप्रेती निवासी चौडियार, थाना गंगोलीहाट द्वारा एक व्यक्ति के साथ गाली गलौच, लड़ाई झगड़ा की जा रही है । थानाध्यक्ष द्वारा मय टीम के मौके पर जाकर उपरोक्त व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया परन्तु वह और अधिक उत्तेजित होने लगा । पुलिस टीम द्वारा सुरेश उप्रेती उपरोक्त को धारा 170 बी.एन.एस.एस. को तहत गिरफ्तार किया गया ।
जनपद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान यातायात नियमों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने में कुल 19 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।



