आपको बता दे
थाना पटेल नगर क्षेत्र में पूर्व में पुलिस द्वारा घटना में शामिल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल
घटना के बाद से ही अभियुक्ता लगातार चल रही थी फरार, एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्ता की गिरफ्तारी पर 05 हज़ार ₹ का इनाम किया गया था घोषित
कोतवाली पटेलनगर
वर्तमान में सम्पूर्ण राज्य में वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा अधीनस्थ अधिकारियो को टीमें गठित कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशो के क्रम में कोतवाली पटेलनगर पर वांछित/ईनामी अभियुक्तो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस टीमो का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो के मध्य हुई मारपीट की घटना के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु होने के सम्बंध में थाना पटेलनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 460/24, धारा 324(4)/3(5)/352/105/115(2)/ 191(3)/333/351(2)बीएनएस, में वांछित अभियुक्ता सिमला देवी पत्नी इकबाल, निवासी हरसौली, कोतवाली मुजफ्फरनगर, उ0प्र0 जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार अपने ठिकाने बदल रही थी तथा अभियुक्ता के लगातार फरार चलने पर एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्ता पर रू० 5000/- का ईनाम घोषित किया गया था, अभियुक्ता की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारी एकत्रित की गई तथा दिनांक 11-09-2024 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्ता को ग्राम हुसैनपुर बोपरा, थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। पूर्व में उक्त अभियोग में पुलिस द्वारा घटना में शामिल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
नाम पता अभियुक्ता
सिमला देवी पत्नी इकबाल, निवासी हरसौली, कोतवाली मुजफ्फरनगर, उ0प्र0,
पुलिस टीम :-
(1) उ0नि0 कुन्दन राम, एसओजी, देहरादून
(2) का0 नरेन्द्र सिंह, एसओजी, देहरादून
(3) का0 विपिन राणा, एसओजी, देहरादून
(4) का0 ललित, एसओजी, देहरादून
(5) म0कानि0 मोनिका, एसओजी, देहरादून