Saturday, December 27, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडघंटाघर में तारों की छेड़छाड़: नगर निगम की जांच में चोरी का...

घंटाघर में तारों की छेड़छाड़: नगर निगम की जांच में चोरी का कोई सबूत नहीं, तारों की छेड़छाड़ की गई

आप को बता दे

आयुक्त नगर निगम तथा क्षेत्राधिकारी नगर की संयुक्त निरीक्षण में घंटाघर के टॉवर में क्षतिग्रस्त सामान की सच्चाई आई सामने

घंटाघर की घटना पर आयुक्त नगर निगम, क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा फोरेंसिक टीम के साथ किया मौके का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान घंटाघर नियंत्रण कक्ष के डबल लॉक पाए गए सही, घड़ी तथा फ्लड लाइट के तारों का कटा होना आया प्रकाश में

मौके पर सभी कीमती उपकरण पाये गये सुरक्षित, चोरी अथवा जबरन प्रवेश के नहीं मिले कोई साक्ष्य

प्रथम दृष्टिया नियंत्रण कक्ष की चाबी के रखरखाव में बरती गयी लापरवाही के संबंध में अपने स्तर से विभागीय जांच करने हेतु पुलिस ने नगर निगम से किया पत्राचार

प्रकरण के संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट में चौकी प्रभारी धारा की लापरवाही न पाए जाने पर उन्हें वापस भेजा गया चौकी

दिनांक 10/09/2024 अधिशासी अभियंता नगर निगम देहरादून द्वारा घंटाघर में स्थापित मोटर एवं फ्लड लाइट की तारों को क्षतिग्रस्त करने के संबंध में अभियोग दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र पर कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।

उक्त अभियोग व घटना की जांच के संबंध में आज दिनांक 11/09/24 को आयुक्त नगर निगम, क्षेत्राधिकार नगर देहरादून, निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा मौके पर जाकर संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया तो मौके पर घंटाघर में स्थापित नियंत्रण कक्ष में ताले लगे हुए पाए गए तथा घटनास्थल में किसी प्रकार के कोई जबरन प्रवेश के कोई साक्ष्य नहीं मिले, निरीक्षण के दौरान मौके पर घड़ी से जुड़े हुए तारों का कटा होना पाया गया तथा वहाँ रखे कीमती उपकरण सुरक्षित पाये गये, घंटाघर की घड़ियों तथा स्पीकरो के कार्य न करने का कारण कनेक्टिविटी का न होना पाया गया, जो संभवत: उसमें लगी तारों के काटने कटने के कारण हुआ है। नियंत्रण कक्ष में कटी हुई तारे मौके पर ही मिली , उन्हें न तो चोरी किया गया था और न ही ले जाने का प्रयास किया गया था, मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटना स्थल की फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी की गई।

मौके पर नियंत्रण कक्ष में लगे तालों के सही पाए जाने से उक्त घटना में तारों से छेड़छाड़ किया जाना परिलक्षित हुआ है, जो सम्भवः उन व्यक्तियों द्वारा की गई हो जिनकी नियंत्रण कक्ष की चाबी तक पहुँच हो, इस संबंध में चाबी के रखरखाव में बरती गई लापरवाही के संबंध में नगर निगम को पुलिस द्वारा अपने स्तर से जांच करने हेतु पत्राचार किया गया है।

उक्त पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देश पर चौकी प्रभारी धारा उ०नि० हर्ष अरोड़ा को लाइन सम्बद्ध करते हुए प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी नगर को सौपी गयी थी, प्रकरण की जांच के संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा दी गयी जाँच रिपोर्ट में पूरे प्रकरण में चौकी प्रभारी धारा की कोई लापरवाही नहीं पाई गई, जिस पर उन्हें वापस भेजा गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments