आप को बता दे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी और अभिनेता अनुपम खेर की मुलाकात: उत्तराखंड बनेगा बेस्ट फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी और प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान, प्रदेश में फिल्म निर्माण को लेकर राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने बताया कि नई फिल्म नीति के लागू होने से उत्तराखंड तेजी से एक प्रमुख फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। इसके परिणामस्वरूप, प्रदेश में फिल्म निर्माण की बढ़ती गतिविधियों से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।




