आप को बता दे
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर जनपद चंपावत के पुलिस लाइन चंपावत में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी पर्व
पहाड़ी झोड़ा चाचडी गीत पर जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक महोदय चंपावत सहित जनपद के पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा बांधी गई समा
बृजमण्डल की होली रही मुख्य आकर्षण का केंद्र
अग्निशमन केंद्र टनकपुर, थाना टनकपुर तथा कोतवाली पंचेश्वर की झांकियो द्वारा किया गया बेहतरीन प्रदर्शन
दिनांक 26.8.2024 को श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चंपावत के निर्देशानुसार जनपद चंपावत के पुलिस लाइन चंपावत प्रांगण में हर्ष और उल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व को मनाया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्री नवनीत पांडे, जिलाधिकारी महोदय चंपावत तथा श्री अनिल कुमार, कमांडेंट एसएसबी पंचम वाहिनी चंपावत द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग़ किया गया।
सांय 08.00 बजे मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया जिसमें चंपावत पुलिस परिवार के नन्हे मुन्ने बच्चों, जनपद के स्कूली बच्चों (माउंट कार्मल स्कूल चंपावत, जवाहर नवोदय विद्यालय चंपावत), जययुम सेन थारू उत्थान सेवा समिति बनबसा, रुमझुमा डांस एकेडमी लोहाघाट, डांस एकेडमी चम्पावत, मां नैना ग्रुप खटीमा(पुष्कर मेहरा टीम) तथा बाहरी व्यक्तियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय चंपावत व जिलाधिकारी महोदय चंपावत सहित जनपद के पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा पहाड़ी झोला चाँचड़ी कार्यक्रम कर समा बांधी गई तथा लोगों को आपसी एकता एवं सद्भावना बनाए रखनें का संदेश दिया गया । कार्यक्रम के दौरान बृजमण्डल की होली कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का विषय रहा।
जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार जनपद के सभी थाना/ शाखा तथा अग्निशमन केंद्रों द्वारा कार्यक्रम मे झांकियां लगाई गई, जिनका मुख्य अतिथियों द्वारा निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के उपरांत अग्निशमन केंद्र टनकपुर द्वारा बेहतरीन झांकी प्रस्तुत किए जाने पर प्रथम स्थान तथा थाना टनकपुर को द्वितीय स्थान एवं कोतवाली पंचेश्वर को तृतीय स्थान प्रदान किया गया जिनको मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
अंत में कार्यक्रम के समापन के पश्चात रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्म के अवसर पर पुलिस लाइन प्रांगण में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की गई तथा सभी लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्रीमती रेखा देवी ब्लॉक प्रमुख, चंपावत, विनीता फर्त्याल, ब्लॉक प्रमुख, बाराकोट, कनिष्ठ प्रमुख मोनिका बोरा, तनुजा वर्मा, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी चंपावत, सर्व श्री प्रकाश तिवारी, विधायक प्रतिनिधि, चंपावत, निर्मल मेहरा, भाजपा जिला अध्यक्ष चंपावत, पूरन सिंह कठैत, जिलाध्यक्ष कांग्रेस, गोविन्द सामंत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चम्पावत सहित जनपद के सभी अधिकारी/ कर्मचारी मनगणमानी व्यक्ति मौजूद रहे।