आप को बता दे
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में उच्च शिक्षा विभाग के तहत चयनित 72 असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने मेधावी छात्रों के लिए नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के तहत ₹50 हजार की धनराशि प्रदान किए जाने के लिए एक पोर्टल का शुभारंभ भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी नवनियुक्त युवा प्रोफेसर अपने कार्यक्षेत्र में पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि प्रदेश में सख़्त नकल विरोधी कानून लाकर नकल माफिया को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। अब प्रदेश में तेजी से भर्तियां हो रही हैं और युवाओं को उन पदों पर नियुक्ति भी मिल रही है।