आप को बता दे
भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 02 अलग-अलग मामलो में शारदा बैराज, बनबसा पर निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि ले जा रहें 02 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही
अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि 1,17,500//रू0 का आवागमन करने पर धनराशि की गई जब्त
अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत द्वारा भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र अंतर्गत लगने वाले थाना क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तस्करी तथा निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि का आवागमन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है ।
उक्त क्रम में दिनांक 15-08-2024 को जनपद चंपावत के चौकी शारदा बैराज, बनबसा में 02 अलग-अलग मामलों में 02 व्यक्तियों से 1,17,500/₹ की धनराशि जब्त की गई। जिसमें – चौकी शारदा बैराज बनबसा थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत * थाना अध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 02 व्यक्तियो के कब्जे से 1,17,500/रु0 की नगद धनराशि बरामद की गई।
01 राजेश कुमार वर्मा पुत्र आर0 के0 वर्मा निवासी शाहदरा दिल्ली से रु 80000 /-बरामद।
02 मिर्जा दिलदार बेग पुत्र मिर्जा अख्तर बेग निवासी शाहजहां पुर उत्तर प्रदेश से 37500/- रुपया बरामद।
पुलिस टीम
1-श्री लक्ष्मण सिंह जगवाड़ थानाध्यक्ष थाना बनबसा
2 SI अरविन्द कुमार प्रभारी चौकी शारदा बैराज।
3-Add.SI जीवन चंद्र जोशी
4-हेड कांस्टेबल पूरन आर्या
5-हेड कांस्टेबल हीरा सिंह
उक्त दोनों मामलों में बरामदा धनराशि के संदर्भ में पूछताछ में उक्त व्यक्तियो द्वारा कोई भी संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं कर पाए और ना ही उनके द्वारा कोई वैध प्रपत्र प्रस्तुत किये गये ।
उक्त बरामदा धनराशी को नियमानुसार भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित कस्टम कार्यालय बनबसा के सुपुर्द किया गया है। माह अगस्त में अब तक कुल 245000/ रूपए बरामद किए जा चुके हैं अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।
नियमानुसार भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर केवल 25000 रु0/व्यक्ति की धनराशि पारगमन हेतु अनुमन्य है।