Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडऋषिकेश क्षेत्र से चोरी हुए टाटा सूमो वाहन के साथ नागालैंड निवासी...

ऋषिकेश क्षेत्र से चोरी हुए टाटा सूमो वाहन के साथ नागालैंड निवासी अभियुक्त को फतेहगंज उ०प्र० से किया गिरफ्तार

आप को बता दे

वाहन चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा

अभियुक्त घूमने के लिए आया था ऋषिकेश, मौका देखकर दिया था घटना को अंजाम

चोरी के वाहन को बेचने के लिए ले जा रहा था बिहार, वाहन को बेचकर नागालैंड भागने की फिराक में था अभियुक्त

कोतवाली ऋषिकेश

कोतवाली ऋषिकेश में वादी रवि कुमार पुत्र स्व0  छोटेलाल यादव निवासी 339 सुभाष बनखण्डी निकट रॉयल बैकरी के पास ऋषिकेश द्वारा लिखित तहरीर दी कि उन्होंने अपनी टाटा सूमो UK14TA-0050 हरीशचन्द्र स्कूल विलाना होटल रेलवे रोड ऋषिकेश के पास खडी की थी, दिनाँक 13/08/2024 को वे उक्त स्थान पर अपनी टाटा सूमो को देखने गये तो उनका वाहन उक्त स्थान पर खडा नही था, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है।

वादी की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 423/24, धारा 303(2)/317(2) बी.एन.एस. पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

वाहन चोरी की घटना के सफल अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। जिस पर घटना के अनावरण हेतु ऋषिकेश पुलिस तथा एस.ओ.जी देहात की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं में पूर्व में जेल गए अभियुक्तो के अद्यतन स्थिति की जानकारी उनके सत्यापन की कार्यवाही की गई, साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे संस्थाओं, घरों, दुकानों आदि में लगे 70 सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से विश्लेषण करते हुए अभियुक्त के घटना के बाद भागने के रास्तों की जानकारी की गई।

इस दौरान उक्त टाटा सुमो में लगे फास्टैग का प्रत्येक टोल प्लाजा से पैसे कटने का मैसेज वादी के फोन में आ रहा था, जिसकी जानकारी मिलते ही गठित टीम द्वारा उस रास्ते पर गाड़ी का पीछा किया गया, तो वादी के मोबाइल पर अंतिम टोल का मैसेज तिरिया खेतल का मिलने पर पुलिस टीम के द्वारा फतेहगंज उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग पर उक्त वाहन की तलाश की गई तो थिरिया खेतल टोल से एक किलोमीटर पहले कच्चे मार्ग पर उक्त टाटा सुमो खड़ी दिखाई दी, जिसके अंदर सीसीटीवी कैमरे में दिखाई देने वाला अभियुक्त ड्राइवर सीट पर सोता मिला, जिसको पुलिस द्वार मौके से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ विवरण

अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नागालैंड निवासी है तथा वर्तमान में नोएडा दिल्ली में रह रहा था, घटना के दिन अभियुक्त ऋषिकेश घूमने के लिए आया था, तथा शाम और रात्रि में पुराना रेलवे स्टेशन रोड पर घूमते हुए उसे एक टाटा सुमो गाड़ी खड़ी दिखाई दी, जो एकांत स्थान में खड़ी थी। अभियुक्त द्वारा उक्त वाहन को चोरी करने की योजना बनाई तथा अकेले ही गाड़ी को चोरी कर ले गया।

अभियुक्त उक्त टाटा सुमो को बेचने के लिए बिहार ले जा रहा था, जहाँ उक्त टाटा सूमो को बेचकर अभियुक्त वहाँ से नागालैंड भागने की फिराक में था।

नाम पता अभियुक्त

एकोन थंग उर्फ सशु पुत्र रखेल लोठा निवासी ग्राम पोगीटोंग, थाना व जिला ओखा, नागालैंड, उम्र 35 वर्ष

बरामदगी विवरण

टाटा सूमो UK14TA-0050

पुलिस टीम

कोतवाली ऋषिकेश

1- नि० राजेंद्र सिंह खोलिया, प्रभारी कोतवाली ऋषिकेश
2- उ०नि० नवीन डंगवाल, प्रभारी चौकी बस अड्डा
3- का० दिनेश मेहर
4- का० कुलदीप
5- का० शीशपाल

एस.ओ.जी देहात

1- उ०नि० विनोद कुमार, प्रभारी एस.ओ.जी देहात
2- हे०कां० विशाल शर्मा
3- हे०कां० कमल जोशी
4- कां० नवनीत नेगी
5- कां० मनोज कुमार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments