आप को बता दे
जिला प्रशासन की टीमें आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत, सड़क कनेक्टिविटी, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, क्षति प्राकलन आदि कार्यों को लेकर आपने अपने स्तर से जुटी हुई हैं।
जिला विकास अधिकारी मो. असलम ने बताया कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत तोली एवं ग्राम पंचायत जखाना में बंद पड़े रास्तों एवं संपर्क मार्गो को मनरेगा श्रमिको के माध्यम से खोला जा रहा है।
जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल ने बताया कि आज रविवार को ग्राम प्रिंसवाड़ के लिए 30 बैग में कुल मिलाकर लगभग 5 कुंतल खाद्य सामग्री खच्चर एवं मजदूर के माध्यम से भेजी गई। खाद्य सामग्री में चावल, आटा, तेल, दाल, चीनी, चायपत्ती, मसाले, नमक आदि भेजे गए हैं।उन्होंने बताया कि आपदा राहत शिवरों में सभी आवश्यक यथा भोजन, पेयजल, चिकित्सा स्वास्थ्य, शिक्षा आदि व्यवस्थाएं सुनियोजित चल रही हैं।
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग घनसाली दिनेश नोटियाल ने बताया कि जखन्याली-मुयालगांव में बैली ब्रिज निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। अधिशासी अभियंता सिंचाई अनूप कुमार ने बताया कि बुढ़ाकेदार में नदी से पत्थर, मलवा हटाकर नदी बहाव सहजता से पार हो रहा है।