आप को बता दे
चौकी शारदा बैराज, बनबसा क्षेत्रान्तर्गत बेजबन्दगोठ स्थित मस्जिद के दानपात्र से चोरी का प्रयास कर रहे 03 नाबालिग नेपाली बच्चों की काउन्सलिग कर किया गया नेपाल पुलिस के सुपुर्द
दिनांक 24.7.2024 को जनपद चम्पावत के चौकी शारदा बैराज, थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत बेलबंद गोठ के स्थानीय निवासियों के द्वारा सूचना दी गई कि 03 नाबालिग बच्चे जो कि बेलबद गोठ स्थित, मस्जिद के आसपास घूम रहे हैं जिनके द्वारा मस्जिद के पास रखे दान पत्र से भी तोड़फोड़ का प्रयास किया गया है ।
उक्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना बनबसा जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा मौके पर आम लोगों द्वारा पकड़े गए तीनों नेपाली मूल के बच्चों को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। तीनों बच्चों की उम्र लगभग 10 से 11 वर्ष के आसपास होना पाया गया। जिनके द्वारा बताया कि वह नेपाल में महेंद्र नगर स्थित सब्जी मंडी में रहते हैं।
उ0नि0 ललित पाण्डेय, चौकी प्रभारी शारदा बैराज द्वारा नेपाल पुलिस व मायती संस्था नेपाल से संपर्क कर चौकी शारदा बैराज बुलाकर तीनों नाबालिक बच्चों की काउन्सलिंग कर नेपाल पुलिस व मायती संस्था नेपाल के सुपुर्द कर नेपाल राष्ट्र को रवाना किया गया।



