आप को बता दे
जनपद स्तर पर चलाए जा रहे जनजागरुकता कार्यक्रम के तहत आज दिनाँक- 24.07.2024 को एस0पी0 पिथौरागढ़ के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचुला विजेन्द्र शाह मय पुलिस टीम द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज धारचुला में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर, नशे के दुष्परिणामों, बाल अपराध, महिला सुरक्षा कानून के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए छात्र/छात्राओं को जीवन में खेल के महत्व को बताते हुए पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद में रूचि रखने हेतु प्रेरित किया ।

इसी क्रम मे एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पिथौरागढ़ टीम हे0 का0 तारा बोनाल, हे0 का0 दीपक खनका, का0 रणवीर कम्बोज, का0 निर्मल किशोर व चाईल्ड हैल्प लाईन से उर्मिला कार्की व बबीता चन्द द्वारा संयुक्त रुप से राजकीय इण्टर कालेज रसैपाटा में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर, बाल अपराध, महिला सुरक्षा कानून के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी । छात्र/छात्राओं को गुड टच एवं बैड टच के बारे में जानकारी दी गयी तथा बताया कि जब कोई व्यक्ति आपको इस तरह से छूता है कि आप इससे असहज महसूस करते हैं या फिर उस व्यक्ति का छूना आपको बुरा लगता है। तो बिना किसी डर के तुरन्त अपने माता पिता को बताएं ताकि बालकों के साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके ।



