Sunday, December 28, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडअपराधी डाल डाल तो पौड़ी पुलिस पात पात,पत्नी का गला घोंटकर हत्या...

अपराधी डाल डाल तो पौड़ी पुलिस पात पात,पत्नी का गला घोंटकर हत्या करने वाला अभियुक्त आया पौड़ी पुलिस के चंगुल में।

आप को बता दे

शातिर अभियुक्त ने हत्या को दिया था आत्महत्या का रूप

दिनांक 04.07.2024 को वादी शिवलाल, निवासी-प्रतीतनगर, पोस्ट व थाना रायवाला जनपद देहरादून ने कोतवाली श्रीनगर पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 30.06.2024 की रात्रि समय 11.32 बजे अभियुक्त राजेश कुमार द्वारा वादी की पुत्री रिता देवी पत्नी राजेश कुमार निवासी- हाल पता- नागेश्वर गली, श्रीनगर,मूल पता ग्राम-ओडियारी, पो0-कांडाखाल, पौडी की मारपीट कर हत्या कर दी है। इस सूचना के आधार कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0-43/2024 धारा 302 भा.द.वि बनाम राजेश कुमार पंजीकृत किया।मृतका के पति से पूछताछ करने में उनके द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नी के द्वारा आत्महत्या की गई है और घटनास्थल की रूपरेखा भी हत्या को आत्महत्या दर्शाने जैसे बनाई गई थी।

पेचीदा हत्या की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियोग का सफल निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया।

जिसके क्रम में दिनांक 22.07.24 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चश्मदीद गवाह अभियुक्त के नाबालिग पुत्र के माननीय न्यायालय के समक्ष धारा 183 BNSS के तहत बयान कराये गये जिसमें बालक द्वारा अपने बयानों में बताया कि दिनांक 30.06.2024 को रात्रि में उसके पिता ने उसकी मां रीता देवी के सिर पर बैट मारकर व गला दबाकर हत्या करना बताया और किसी को ना बताने हेतु कहा गया । बालक के बयानों एवं विवेचक द्वारा साक्ष्यों के संकलन के आधार पर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त राजेश कुमार ( मृतका के पति) को पुलिस टीम द्वारा पौडी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त
राजेश कुमार (उम्र-38 वर्ष) पुत्र मोहनलाल, निवासी-हाल पता चमोली नागेश्वर गली श्रीनगर, मूल पता- ग्राम ओडियारी, पोस्ट- कांडाखाल जिला पौडी गढवाल।

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0-43/2024 धारा 302 भा.द.वि बनाम राजेश कुमार पंजीकृत किया।

पुलिस टीम
1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री सुनील रावत
2. आरक्षी 15 ना0पु0 हरदयाल सिह

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments