आप को बता दे
एऩ0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 तथा अग्निशमन केन्द्र का निरीक्षण कर जानी गयी कुशलक्षेम

बिगत दिनों से जनपद चंपावत में हो रही भारी बारिश के कारण जनपद चम्पावत के टनकपुर व बनबसा क्षेत्रान्तर्गत नदी किनारे एवं अन्य क्षेत्रों में जलस्तर बढ़ने के कारण काफी लोग घरों मे ही फंस गये थे, जिन्हे चम्पावत पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर सुरक्षित स्थानो तक पहुचाया गया साथ ही चम्पावत पुलिस द्वारा लगातार लोगों को एनाउन्स कर सुरक्षित स्थानों में जाने हेतु जागरूक किया गया ।
इसी क्रम में आज दिनांक 22.07.2024 को श्री अजय गणपित, पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत थ्वालखेड़ा व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान शिवराज सिंह, क्षेत्राधिकारी टनकपुर व सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, व0उ0नि0 थाना टनकपुर को मानसून व आपदा सीजन के दौरान लगातार संवेदनशील क्षेत्रो में सतर्क दृष्टि रखने, आपदा के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुचाये जाने, घायलों की त्वरित सहायता पहुचाये जाने, नदी का जल स्तर बढ़ने तथा बाढ़ आदि से पूर्व ही लोगों को एनाउन्स कर जागरूक किये जाने, आपदा से लोगो के बचाये जाने हेतु पुलिस टीमों को तैयारी की दशा में रहने आदि सम्बन्धी निर्देश दिये गये।एऩ0डी0आर0एफ0 व एस0डी0आर0एफ0 कैम्पो का निरीक्षण कर जानी गयी कुशलक्षेम-
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा एऩ0डी0आर0एफ0 व एस0डी0आर0एफ0 व अग्निशमन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया । सभी अधिकारियो/कर्मचारियो से उनकी समस्या और सुझाव जाने गये। सभी टीमों के आपदा उपकरणों को चैक किया गया।
इस दौरान सभी टीमों की विगत दिनों आपदा के दौरान लोगों को बाढ़/आपदा के दौरान सुरक्षित रेस्क्यू करने हेतु उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा भविष्य में भी इसी तरह से मेहनत एवं लगन से अपनी ड्य़ूटियो का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया ।



