Saturday, December 27, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडसोनीपत से आए उपद्रवी चार कावड़िएं गिरफ्तार

सोनीपत से आए उपद्रवी चार कावड़िएं गिरफ्तार

आप को बता दे

दिनांक 20.07.2024 को राहुल गुप्ता पुत्र सतीश कुमार गुप्ता निवासी निकट एसएसबी कैंप कैलाश गेट, थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना मुनि की रेती पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसके साथ जानकी पुल पार्किंग में काम करने वाले बालम सिंह बिष्ट पुत्र कुंवर सिंह बिष्ट निवासी मित्र विहार, ढाल वाला थाना मुनि की रेती, अजय पुत्र हरिओम निवासी कैलाश गेट थाना मुनि की रेती तथा सुभाष पुत्र पृथ्वी ढोंडियाल निवासी कैलाश गेट, थाना मुनि की रेती के साथ वाहन संख्या HR 10AR – 9950 ट्रैक्टर का पार्किंग शुल्क लेने को लेकर ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोगों द्वारा उनके साथ गाली गलौज व मारपीट की गई तथा उनके साथ काम करने वाले बालम सिंह बिष्ट के साथ धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया जिससे उनके सर पर गंभीर चोट आई है। उनका इलाज एम्स अस्पताल में चल रहा है। उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मुनि की रेती पर मु0अ0सं0:- 93/ 2024 धारा 109,115(2),191(3) 351(2),351 (3) 352 BNS पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक श्री कमल कुमार थाना मुनि की रेती द्वारा संपादित की जा रही है। विवेचना से महंत सौरभ गिरी नागा बाबा पुत्र स्वर्गीय अष्ट कौशल महंत आजाद गिरी निवासी गढ़ी ब्राह्मण थाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा (उम्र 40 वर्ष), दिव्य उर्फ दीपू पुत्र ओमप्रकाश निवासी उपरोक्त (उम्र 19 वर्ष) रजत पुत्र विनोद कुमार निवासी उपरोक्त (उम्र 19 वर्ष) अरुण पुत्र संदीप निवासी उपरोक्त (उम्र 18 वर्ष) में का नाम प्रकाश में आया। प्रकाश में आए व्यक्ति कावड़ लेने/जल लेने हरिद्वार आए थे तथा नीलकंठ मंदिर दर्शन से आने के उपरांत जानकी पुल पार्किंग में पार्किंग शुल्क को लेकर पार्किंग वालों के साथ मारपीट कर उन पर जानलेवा हमला किया गया। उपरोक्त अभियुक्त गणों को माचिस फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार तलवार भी बरामद की गई। तथा घटना में प्रयुक्त वाहन को कब्जे पुलिस लिया गया। गिरफतार अभि0 गण को मा0न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त गणों का विवरण
1- महंत सौरभ गिरी नागा बाबा पुत्र स्वर्गीय अष्ट कौशल महंत आजाद गिरी निवासी गढ़ी ब्राह्मण थाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा (उम्र 40 वर्ष)
2- दिव्य उर्फ दीपू पुत्र ओमप्रकाश निवासी उपरोक्त (उम्र 19 वर्ष)
3- रजत पुत्र विनोद कुमार निवासी उपरोक्त (उम्र 19 वर्ष)
4-अरुण पुत्र संदीप निवासी उपरोक्त (उम्र 18 वर्ष)
बरामदगी का विवरण
1 – घटना में प्रयुक्त धारदार तलवार।
2- वाहन संख्या HR 10AR – 9950 ट्रैक्टर ट्रॉली

पुलिस टीम-
1 रितेश साह प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती
2- वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडे थाना मुनि की रेती
3-उ0नि0 श्री राजेंद्र रावत, चौकी प्रभारी कैलाश गेट, थाना मुनि रेती
4- उ0नि0 श्री कमल कुमार चौकी प्रभारी गूलर
5- उप निरीक्षक श्री भंवर सिंह चौकी प्रभारी जानकीपुल
6- हे0कानि0 धनवीर सिंह
7- हे0का0 कुलदीप
8- हे0का0 अनूप नेगी
9- का0 देवराज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments