Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडफायर टीम बागेश्वर द्वारा लगभग 02-03 दिन से 10-12 फीट गहरी गुफा...

फायर टीम बागेश्वर द्वारा लगभग 02-03 दिन से 10-12 फीट गहरी गुफा में फंसे बैलों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला

आप को बता दे

दिनांक 20/07/2024 को समय 10 :09 बजे कॉलर द्वारा बेहर गांव के जंगल (मझैकडाना) दमोला फील्ड के नीचे गुफा में 02 बैल लगभग दो-तीन दिन से फंसने की सूचना दी गई, साथ ही अवगत कराया की जेबीसी भी पहुंच गई है।➡सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, FSSO  गोपाल सिंह रावत के कुशल दिशा-निर्देशन में फायर रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुंची, मालूमात किए जाने पर ज्ञात हुआ कि दोनों बैल लगभग 02-03 दिन से गुफा में फंसे हुए हैं। जिनको किसी अज्ञात के द्वारा जानबूझ कर गुफा के अंदर जबरदस्ती धकेला गया है। गुफा अत्यन्त सकरी थी (जोकि ऊपर से नीचे लगभग 10-12 फीट गहरी तथा जिसकी आन्तरिक गहराई लगभग 15 से 20 फीट थी) जिसमे, सामान्यत: कोई बड़ा जानवर नहीं घुस सकता था, साथ ही जेसीबी मशीन भी मुख्य घटनास्थल से पहले लगभग 50 मीटर दूरी पर ही खड़ी थी, जेसीबी मशीन ऑपरेटर द्वारा, आगे सकरा मार्ग व ढाल अधिक देख आगे बढ़ने में असमर्थता व्यक्त किया

फायर टीम की कार्यवाही
➡ परिस्थिति को देखते हुए रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए क्रोवार की मदद से गुफा के मुहाने को अत्यधिक परिश्रम से तोड़ कर बड़ा किया,जिसके बाद Fm राजेन्द्र प्रसाद रस्सी और हार्नेस का प्रयोग करते हुए गुफा में उतरे और फंसी गायों के निकट सावधानी पूर्वक पहुंचकर अतिरिक्त रस्सी से बैलों को उपयुक्त नॉट लगाकर बांधा शेष फायर यूनिट सदस्यों सहित मौके पर उपस्थित हो चुके ग्राम वासियों की सहायता से एक-एक कर दोनों गायों को गुफा से सुरक्षित बाहर निकाला।

टीम का उत्साहवर्धन

रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के परिश्रम, व त्वरित कार्यवाही को दृष्टिगत रखते हुए टीम की वापसी पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी महो0 द्वारा सूक्ष्म जलपान व पारितोषिक से टीम का उत्साहवर्धन किया गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन में कार्यरत टीम –
Lfm नवीन जोशी
Fm चालक चंद्रराम
Fm सोहन
fm सोहन लाल
Fm,दीपक कुमार

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments