Saturday, December 27, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडSHO धरासू ने ली भण्डारा संचालकों की मीटिंग।

SHO धरासू ने ली भण्डारा संचालकों की मीटिंग।

आप को बता दे

श्रावण कावड मेला को सकुशल एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न करवाने के दृष्टिगत  पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  के दिशानिर्देशन में आज 20.07.2024 को प्रभारी निरीक्षक धरासू,  दिनेश कुमार द्वारा धरासू क्षेत्रान्तर्गत कांवड़ के दौरान भण्डारे का आयोजन करने वाले समस्त भण्डारा संचालकों/आयोजको की गोष्टी ली गयी, सभी को कावड मेला 2024 को सकुशल सम्पन्न बनाने हेतु जरुरी हिदायतें दी गयी ।

1- आयोजको तथा कर्मचारी का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रुप से करवायें।
2-ऐसा कोई भी कृत्य न करें जिससे किसी भी व्यक्ति/समुदाय/जाति/सम्प्रदाय/ क्षेत्रीय भेदभाव आदि पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
3-भण्डारे के आयोजन में शान्ति व्यवस्था एवं साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाये।
4-कांवडियो के वाहन सडक पर खडे कर यातायात बाधित न करें, हाईवे किनारे पर्याप्त स्थान वाली जगहों पर ही भण्डारा आयोजित करें।
5-भण्डारा स्थल पर अग्निशमन उपकरणो, स्टैण्ड बकेट में बालू आदि की स्वयं व्यवस्था करें।
6-भण्डारा स्थल पर शिव कावड के लिये बने किचन/कमरो में CO2 एवं फायर एस्टिंगयूसर क्षमता 4.5 किग्रा को रखा जाना आवश्यक है।
7-भण्डारा स्थल पर एक समय में 100-150 कावड यात्रियो को ही ठहराया जाये।
8-भण्डारा स्थल पर CCTV कैमरे जरुर लगायें।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments