आप को बता दे
अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत /टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में दिनांक 18.7.2024 को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत श्री योगेश उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर के निर्देशन में उप निरीक्षक श्री ओम प्रकाश , थाना टनकपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना टनकपुर क्षेत्र सलवानी जंगल से बंगाली कॉलोनी को जाने वाले रास्ते के पास से अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र श्री जगदीश प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 3 वर्मा लाइन थाना टनकपुर जनपद चंपावत उम्र 33 वर्ष को 48 क्वार्टर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना टनकपुर में मु0अ0सं0- 83/2024 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है ।
पुछताछ का विवरण-
अभियुक्त उपरोक्त द्वारा पुछताछ मे बताया कि उसके द्वारा यह शराब लोगों को बेचकर आर्थिक लाभ कमाने हेतु ली गई थी
नाम/पता अभियुक्त-
1- दीपक कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 3 वर्मा लाइन थाना टनकपुर जनपद चंपावत 33 वर्ष l
बरामदगी – 48 क्वार्टर माल्टा देसी शराब।
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 ओम प्रकाश, थाना टनकपुर
2- हे0कानि0 एजाज अहमद
3-कानि0 05 नासिर हुसैन
4- कानि0 271 उमेश गिरी