पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇

आप को बता दे
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चंपावत द्वारा माँ पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में आगमन किए जाने वाले श्रद्धालुओं की सूचनाओं / समस्यायों पर तत्काल कार्रवाई हेतु संबंधित समस्त थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त के क्रम में आज दिनाक 09 -06 -2024 को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत श्री मां पूर्णागिरी मेले में दर्शन के दौरान जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी आयु 13 वर्षीय बालिका के गुमशुदा होने की सूचना पर अस्थाई थाना ठुलीगाड़ पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होते ही तत्काल कार्यवाही करते हुए कर *गुमशुदा बालिका उपरोक्त को 4 घंटे के अथक प्रयास के उपरांत बरामद कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।
गुमशुदा बालिका के सकुशल बरामद हो जाने पर पुलिस की तत्काल एंव सफल कार्यवाही से प्रभावित परिजनों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया है l
नोट- माँ पूर्णागिरि मेला प्रारम्भ होने से अब तक अस्थायी थाना ठूलीगाड़ जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा, गुमशुदा/ बिछड़े हुये लगभग 373 बच्चे, बूढ़े एंव महिला श्रद्धालुओं* को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है l



