पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇
आप को बता दे
आज दिनाँक 06.06.24 को पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार (IPS) द्वारा पुलिस कार्यालय गोपेश्वर स्थित सभागार में समस्त थाना प्रभारियों, स्था0अभि0 इकाई, फायर सर्विस, दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर मासिक अपराधों की समीक्षा एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन किया गया। गोष्ठी में महोदय द्वारा सर्वप्रथम कर्मचारियों की समस्याएं पूछी गयी तथा उनका उचित समाधान हेतु आश्वासन देते हुए सम्बन्धित को निर्देशित कर थाना प्रभारियों को निम्न दिशा-निर्देश दिए गए-
👉 सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित सभी अधि0/कर्मगणों को लोकसभा चुनाव एंव मतगणना को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु बधाई देते हुए कहा गया कि सभी अधि0/कर्मगणों द्वारा ड्यूटी के दौरान आपसी तालमेल व पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया जिससे लोकसभा चुनाव एंव मतगणना शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।
👉 समस्त थाना प्रभारी थाने में नियुक्त कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करें तथा कर्मचारियों की व्यक्तिगत व पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किया जाए।
👉 चारधाम यात्रा मार्ग पर आमजन के बीच सुरक्षित एवं भयमुक्त माहौल बनाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दग करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा न जाए साथ ही कार्यवाही में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की जायेगी।
👉 आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत जनपद की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये थाना प्रभारियों को आपदा उपकरणों को तैयारी हालात में रखने के निर्देश दिए गये ताकि किसी भी आपातकालीन या आपदा की स्थिति में कम से कम समय में बचाव एंव राहत कार्यों को शुरू किया जा सकें।
👉 श्री बद्रीनाथ जी एंव श्री हेमकुण्ड साहिब जी की यात्रा के दृष्टिगत ड्यूटी के दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारी अपना आचरण अच्छा रखें तथा आचरण नियमावली के विरुद्ध कोई कार्य ना करें। ड्यूटी के दौरान संयमित भाषा का प्रयोग करें तथा आपसी बातचीत के दौरान संयम बनाए रखें।
👉 राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना (SGHS) योजना के तहत नए भर्ती रिक्रूट आरक्षी, फायरमैन, फायर महिला कर्मी व जिन अधिकारी/कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड नहीं बनाए गए हैं उन्हें तत्काल गोल्डन कार्ड बनाने हेतु निर्देश दिए गए।
👉 अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी, खनन, शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, ओवर स्पीड, स्टंटबाजी करने वालों तथा नाबालिगों वाहन चालकों के विरूद्ध प्रत्येक दिवस अभियान चलाकर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाए।
👉 सड़क दुर्घटना के प्रकरणों का डाटा ‘‘आई रेड एप’’ (इंटीग्रेटिड रोड एक्सिडेंट डाटाबेस) में समय का विशेष ध्यान रखते हुये अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया।
👉 बाहरी राज्यों से आने वाले सभी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने तथा उक्त सम्बन्ध में प्राथमिकता के आधार पर व्यापक अभियान चलाते हुए यात्रा के दृष्टिगत होटल/ढाबा, होम स्टे आदि की नियमित चैंकिग की जाए।
👉 प्रगतिशील अपराधों, मासिक निरोधात्मक कार्यवाही, प्रगतिशील निरोधात्मक कार्यवाही, महिला उत्पीडन से सम्बन्धित अपराध, प्रगतिशील महिला उत्पीडन आदि से सम्बन्धित अपराधों का सर्किलवार/थानावार समीक्षा करते हुए लम्बित अपराधों में सम्पत्ति की बरामदगी व अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए।
👉 महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित महिला फरियादियों की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनने व उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए साथ ही एनसीआरपी, 112 व सीएम पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
👉 माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्टों की समय से तामील कर अधिक से अधिक वारण्टियों की गिरफ्तारी करने, विवेचनाधीन/पार्ट पेण्डिंग अभियोगों का अतिशीघ्र निस्तारण करने/थाने में जमा माल मुकदमातियों का नियमानुसार शीघ्र निस्तारण किया जाए।
👉 अपराधों के शीघ्र अनावरण, लोकसभा चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने व चारधाम यात्रा के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले 31 पुलिस कर्मियों व होमगार्ड के जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग प्रमोद शाह, सहायक अभियोजन अधिकारी श्रीमती पूजा देवी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।