खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 👇
आप को बता दे
पौड़ी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सत्यपाल पटवाल को गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे, अभियुक्त के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में दर्ज है कई मुकदमें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौडी गढ़वाल, श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु, आदतन अपराधियों की निगरानी करने, भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
निर्गत निर्देशों के क्रम में थाना रिखणीखाल पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मु0अ0सं0 -17/2024, धारा -2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम सत्यपाल उर्फ गुड्डु पटवाल व 07 अन्य अभियुक्त गण पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। आज दिनाँक 31.05.2024 को अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त सत्यपाल सिंह उर्फ गुड्डू को उसके घऱ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।
अभियुक्त सत्यपाल पटवाल आदतन प्रकार का अपराधी है, जो लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है जिसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्व में भी लाठी डण्डों से रिखणीखाल में स्थानीय लोगों व पुलिस के साथ मारपीट की गयी थी। जिसके आधार पर थाना रिखणीखाल पर मु0अ0स0 04/23, धारा 147/149/323/354/506 भादवि0 व मु0अ0सं0 06/23, धारा 147/ 149/ 152/ 325/ 332/ 353/ 504/ 506 भादवि0 बनाम सत्यपाल आदि पंजीकृत किया गया था।
नाम पता अभियुक्त
सत्यपाल सिंह उर्फ गुड्डू (उम्र-49 वर्ष) पुत्र राजेश सिंह, निवासी- ग्राम मुच्छेल, थाना-रिखणीखाल, हाल-निवासी- C/O भगवती प्रसाद पंथवाल, घराट मन्दिर रोड़, लालपुर, थाना-कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 17/2024 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट, चालानी थाना रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 136/1996, धारा-302 भादवि0 कोतवाली नगर देहरादून जनपद- देहरादून
2. NCR सं0 01/21, धारा -323,504 भादवि0 चालानी थाना रिखणीखाल पौड़ी।
3. मु0अ0सं0 04/23, धारा -147,149,323, 354,506, भादवि0 चालानी थाना रिखणीखाल पौड़ी गढवाल ।
4. मु0अ0सं0 05/23, धारा -147,149,323,354,504,506,427,452 भादवि0 चालानी थाना रिखणीखाल पौड़ी।
5. मु0अ0सं0 06/23, धारा- 147,149,152,325,332,353,504,506 भादवि0 चालानी थाना रिखणीखाल पौड़ी।
6. मु0अ0सं0 05/24, धारा- ¾ गुण्डा अधिनियम चालानी थाना रिखणीखाल जनपद पौडी गढवाल।
पुलिस टीम
1. निरीक्षक श्री मणिभूषण श्रीवास्तव
2. उपनिरीक्षक श्री कैलाश चन्द्र- थाना रिखणीखाल
3. मुख्य आरक्षी 80 ना.पु श्री मुकेश – कोतवाली कोटद्वार
4. मुख्य आरक्षी 183 ना.पु श्री हेमन्त कुमार- कोतवाली कोटद्वार
5. आरक्षी 265 ना.पु श्री राजेश पोखरियाल- थाना रिखणीखाल
6. रि0आरक्षी- 562 श्री सौरभ भिडोला-थाना रिखणीखाल




