Sunday, August 24, 2025
Google search engine
HomeBlogदेहरादून– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. जिसमे...

देहरादून– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. जिसमे आज लिए गए 14 महत्वपूर्ण फैसले

कैबिनेट बैठक में लगी 14 प्रस्तावों पर मुहर

आपको बता दे

देहरादून– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. जिसमे आज लिए गए 14 महत्वपूर्ण फैसले

1. किसी भी विश्वविद्यालय में वीoसी न होने की स्थिति में किसी दूसरे विश्व विद्यालय के वीoसी को भी अब 6 माह के लिए चार्ज दिया जा सकेगा।

2. प्रदेश में अब जहां नदी के पानी का इस्तेमाल पेयजल के लिए होगा वहां कोई बोरिंग नही होगी

3. बाल श्रम, बंधवा मजदूरी, मानव तस्करी भी अब गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराध होंगे

4. 13 जिलों में 13 शिक्षा लैब चलेगी, फिजिक्स, केमेस्ट्री लैब ऑन व्हील्स का प्रयोग

5. कला के शिक्षक के लिए अब बीएड जरूरी होगा।

6. म्यूजिक टीचर की डिग्री अब 6 वर्ष के लिए होगी, पहले 5 वर्ष की होती थी

7. यात्रा अवकाश का प्रस्ताव भी मंजूर हुआ, 4 दिन मिलेगा, वित्त और न्याय विभाग को भेजा गया प्रस्ताव

8. ग्राम विकास अधिकारी की ट्रेनिंग अब 2 माह की होगी और पैसे भी मिलेंगे, पहले 6 माह की थी।

9. एलटी संवर्ग के शिक्षक का एक बार पूरी सेवा काल में अंतर मंडलीय तबादला हो सकेगा।

10. बदरीनाथ, केदारनाथ में अस्पताल की बिल्डिंग बनकर तैयार, उपकरण खरीद के लिए 7 दिन में टेंडर पूरा होगा।

11. ऊर्जा विभाग का लेखा विवरण विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा।

12. आवास विभाग में रेरा के दो संसोधन हुए-1, आवास विभाग में EWS बिल्डिंग बनाने के लिए सेन्ट्रल फंड मे 5 हजार वर्ग मीटर से कम वाले और अब उससे बड़े वालों को भी अब पैसा जमा कराने का ऑप्शन होगा,
EWS बनाने की जरूरत नहीं – Ews के प्रोजेक्ट बनाने के लिए अब ऊंचाई की कोई रोक नहीं होगी, पहले 12 मीटर से ज्यादा नहीं बन सकता था।

13. डिप्लोमा इंजिनियर के प्रमोशन को मंजूरी

14. वित्त विभाग में इंडस्ट्री की रजिस्ट्री में अब पहले पूरी स्टाम्प ड्यूटी ली जाएगी, बाद में प्रति पूर्ति दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments