Sunday, December 28, 2025
Google search engine
HomeBlogचमोली पुलिस ने 03 घंटे में अधिक तलाश, कड़ी मेहनत एवं अथक...

चमोली पुलिस ने 03 घंटे में अधिक तलाश, कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयासो के बाद नन्ही समायरा को सकुशल ढूँढकर किया गया परिजनों के सुपुर्द

चमोली पुलिस ने 03 घंटे में अधिक तलाश, कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयासो के बाद

नन्ही समायरा को सकुशल ढूँढकर किया गया परिजनों के सुपुर्द

आपको बता दे 

दिनांक 21.11.23 की सांय को श्री संजय निवासी जोशीमठ ने गौचर मेला चौकी में तैनात अ0उ0नि0 प्रदीप राणा, हे0कानि0 अशोक व कानि0 कमलेश सजवाण को सूचना दी की उनकी बेटी समायरा उम्र 6 वर्ष गौचर मेले में बिछड गई है। जिसकी उनके द्वारा काफी तलाश की गयी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। बच्ची की माता जी द्वारा भावुक होकर पुलिस कर्मियों से बच्ची की ढूँढने हेतु सहायता मांगी गयी, जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता के साथ सम्पूर्ण गौचर मेला क्षेत्र एवं कस्बा गौचर बाजार में बच्ची की तलाश की गयी तो 03 घंटे की कड़ी मेहनत एवं पुलिस कर्मियों के अथक प्रयासों से नन्हीं समायरा को जीएमवीएन गेस्ट हाउस गौचर के पास से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपनी बेटी के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा चमोली पुलिस की तत्परता से की गई कार्यवाही का आभार व्यक्त कर पुलिस कर्मीयों को धन्यवाद किया गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments