दून पुलिस की गिरफ्त में आये 02 शातिर नकबजन
पटेल नगर क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण
अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने चोरी का सामान तथा घटना मे प्रयुक्त वाहन किया बरामद।

आपको बता दें
कोतवाली पटेलनगर
घटना का विवरण-
दिनांक 17.11.2023 को वादी श्री ऋषभ जैन पुत्र श्री राकेश जैन निवासी देव ऋषि एन्क्लेव चक्की वाली गली लेन 8 देहराखास कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोडकर चोरी करने के सम्बन्ध मे दाखिल किया गया, जिस पर तत्काल थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 646/2023 धारा-380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20-11-2023 को घटना में शामिल अभि0 विकास चौधरी पुत्र सुरेन्द्र सिह निवासी म0नं0-36 नियर राधा कृष्ण मन्दिर महरौली साउथ दिल्ली हाल निवासी देवऋषि एनक्लेव, देहराखास, उम्र 29 वर्ष 2- अंशु पुत्र सुरेन्द्र निवासी म0नं0-257 महरौली साउथ दिल्ली निकट शिव मन्दिर उम्र 23 वर्ष को चोरी किये गये 01 LED Samsung कम्पनी, 01 रुम हीटर , 01 माईक्रोवेब Samsung कम्पनी , 01 Food processor Mixer , 01 कम्बल , 01 कपडो के बैग सहित घटना मे प्रयुक्त वाहन सं0-HR26BG-0323 (होण्डा सिटी) कार के साथ कबाडी बाजार के निकट कच्ची रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणो द्वारा उक्त सामान को वादी के मकान से चोरी करना स्वीकार किया गया।
नाम पता अभियुक्त-
1- विकास चौधरी पुत्र सुरेन्द्र सिह निवासी म0नं0-36 नियर राधा कृष्ण मन्दिर महरौली साउथ दिल्ली हाल निवासी देवऋषि एनक्लेव, देहराखास, उम्र 29 वर्ष ।
2- अंशु पुत्र सुरेन्द्र निवासी म0नं0-257 महरौली साउथ दिल्ली निकट शिव मन्दिर हाल निवासी देवऋषि एनक्लेव देहराखास, उम्र 23 वर्ष ।
बरामदगी माल –
1- LED Samsung कम्पनी- 01
2- रुम हीटर -01
3- माईक्रोवेब Samsung कम्पनी- 01
4- Food processor Mixer -01
5- घरेलू कम्बल -01
6-कपडो का बैग -01
7-घटना मे प्रयुक्त वाहन सं0-HR26BG-0323 (होण्डा सिटी) कार
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 श्री बलदीप सिह
2. कानि0 विनोद बचकोटी
3. कानि0 बृजमोहन कनवासी
4- कानि0 प्रदीप रावत
5. कानि0 विपिन कुमार
6. कानि0 अरविन्द बर्त्वाल



