Saturday, December 27, 2025
Google search engine
Homeकुमाऊंभूमिधरी के अधिकार को लेकर कांग्रेसियों ने देहरादून में दिया धरना

भूमिधरी के अधिकार को लेकर कांग्रेसियों ने देहरादून में दिया धरना

बाजपुर/किच्छा। बाजपुर विधायक और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, खटीमा विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को देहरादून में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा कक्ष के बाहर प्रदर्शन किया। विपक्ष ने एक मत होकर बाजपुर में चल रहे 20 गांव के आंदोलन के समर्थन में धरना दिया।

उन्होंने बताया कि ऊधम सिंह नगर के बाजपुर में पूर्व डीएम की ओर वहां कि 5000 एकड़ भूमि में बसे 20 गांवों के निवासियों को उनकी भूमि अवैध घोषित करके भूमि खाली करने के आदेश दिए गए थे। जिन निवासियों को भूमि खाली करने के आदेश दिए है ये सभी राज्य के मूल निवासी हैं। बाजपुर के इन 20 गांव के लोग पिछले कुछ समय से भूमि बचाओ आंदोलन के नाम से प्रदर्शन कर रहे हैं। कहा कि जब तक सरकार अपना हिटलरशाही आदेश वापस नहीं लेती वे सरकार के खिलाफ ये लड़ाई सड़क से लेकर विधानसभा तक जारी रखेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments