Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडUttarakhand News: उत्तराखंड में छह IAS समेत 10 अधिकारियों के बदले पद,...

Uttarakhand News: उत्तराखंड में छह IAS समेत 10 अधिकारियों के बदले पद, देखें अब किसे क्या मिली जिम्मेदारी

ttarakhand News उत्तराखंड में शासन ने मंगलवार देर रात शासन के 10 अधिकारियों के पदभार में बदलाव कर दिया। इनमें छह आइएएस तीन पीसीएस और सचिवालय सेवा के एक अधिकारी शामिल हैं। अपर सचिव कमेंद्र सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का पदभार सौंपा गया है। अपर सचिव आनंद स्वरूप से निदेशक पंचायती राज का पदभार वापस लिया गया है।

देहरादून, राज्य ब्यूरो। शासन ने मंगलवार देर रात शासन के 10 अधिकारियों के पदभार में बदलाव कर दिया। इनमें छह आइएएस, तीन पीसीएस और सचिवालय सेवा के एक अधिकारी शामिल हैं।

कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार से मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की जिम्मेदारी वापस ली गई है। अपर सचिव रोहित मीणा से निदेशक एनएचएम का पदभार वापस लेकर अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया को सौंपा गया है।

मुख्य कार्यकारी को सौंपा पीएमजीएसवाई का पदभार

अपर सचिव कमेंद्र सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का पदभार सौंपा गया है। अपर सचिव आनंद स्वरूप से निदेशक पंचायती राज का पदभार वापस लिया गया है। अपर सचिव आलोक कुमार पांडेय को अपर सचिव पंचायती राज का पदभार दिया गया है।

वहीं बाध्य प्रतीक्षा में चल रही निधि यादव को निदेशक पंचायती राज बनाया गया है। पीसीएस मोहम्मद नासिर को निदेशक प्रशासन पंतनगर विश्वविद्यालय का पदभार सौंपा गया है। अभी तक यह जिम्मेदारी पीसीएस रामदत्त पालीवाल के पास थी। सचिवालय सेवा से अपर सचिव ओंकार सिंह को समाज कल्याण का जिम्मा सौंपा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments