अंतर्विद्यालयी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 27 स्वर्ण पदक जीते
ऑक्सफोर्ड स्कूल बहादराबाद उपविजेता बना
झंडा चौक स्थित श्री भरत मंदिर हॉल में आईएसकेओआई इंडिया की ओर से दो दिवसीय अंतर्विद्यालयी राज्य कराटे प्रतियोगिता में रेड फोर्ट स्कूल लगातार तीसरी बार चैंपियन बना। रेड फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल ने 27 स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रविवार को आयोजित प्रतियोगिता में आयोजक विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि प्रतियोगिता के रेड फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल विजेता रही। विजेता टीम से प्रद्युम्न, प्रियांशु, अमन बुटोला, ओम सजवाण, विनायक, गौरी, यशस्वी, विभूति, जीविका, नैंसी, अदिति कोठारी, आध्या त्यागी, वैभवी, अरनव, अर्थव, सिद्धार्थ, आशुतोष, काव्यांश, केयान, विजेंद्र, ताजेंद्र, शान, आध्या परासर, रुद्र, वासुदेव, आयुष, चिराग ने स्वर्ण पदक जीता। पदक विजेता खिलाड़ी नवंबर में होने वाली राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
ऑक्सफोर्ड स्कूल बहादराबाद 22 स्वर्ण पदक जीतकर उपविजेता बना। वेलहम गर्ल्स स्कूल देहरादून ने 18 स्वर्ण पदक जीतकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। महंत ने कहा कि खेल से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। इस मौके पर मदनमोहन शर्मा, शेफाली वर्मा, राजेन्द्र गुप्ता, अरुणानिधि पाण्डेय, नवीन रयाल, सागर गर्ग, अनुराग, हर्षपाल, सिद्धार्थ, मनोज रावत, अजय, कीर्तन, आकाश आदि शामिल रहे।