Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडबड़ी खबर: 27 अगस्त को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा पहुंचेंगे उत्तराखंड, ये...

बड़ी खबर: 27 अगस्त को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा पहुंचेंगे उत्तराखंड, ये है कार्यक्रम…

देहरादून : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा एक दिवसीय प्रवास पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं । इस दौरान वे पार्टी कोर कमेटी की बैठक लेने के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे , प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अगस्त को होने वालें इस दौरे की शुरुआत नड्डा हरिद्वार स्थित ऋषिकुल विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थापित अमृत वाटिका में वृक्षारोपण से करेंगे । इसके बाद वहां ऑटोडोरियम में आयोजित हरिद्वार विधानसभा के बूथ संख्या 174 पर होने वाले मन की बात कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे ।

उन्होंने बताया कि उसके बाद  पार्टी अध्यक्ष देव संस्कृति विश्वविद्यालय के “वसुदेव कुटुंबकम् “व्याख्यानमाला कार्यक्रम को संबोधित करेंगे । दोपहर 3 से 5 बजे तक नड्डा गॉडविन होटल में पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक लेंगे, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम, सांसद समेत सभी सदस्य प्रतिभाग करेंगे ।

चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सांय काल में हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल होकर पूजा अर्चना करेंगे । अपने व्यस्तम दौरे के बाद वे रात 9.15 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments