बागेश्वर – उत्तराखंड में आज हर कोई सरकार द्वारा थोपी जा रही नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए दिखाई दे रहा है।
जिसमे आज व्यापार संघ जीएसटी के विरोध में प्रदर्शन कर रहा है।
तो वही अब कार्यदाई सस्था जैसे पी ०डब्लू ०डी. सिंचाई ‚पीएमजीएसवाई आदि से पंजीकृत ठेकेदार ने भी सरकार द्वारा वसूली जा रही पांच गुना रॉयल्टी के विरोध में आज बागेश्वर में आक्रोशित ठेकेदारों ने तमाम कार्यदाई संस्थाओं में ताले जड़ कर अपनी नाराजगी व्यक्त की ।
बता दे की जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में उन्होंने अपनी पूरी बात रखी और कहा की यदि कोई ठोस कदम सरकार नही लेती तो वह उग्र कदम उठाने को मजबूर होंगे





