पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
दून पुलिस की पैनी नज़रों से नहीं बचेगा कोई अपराधी
चोरी की घटना को अंजाम देने
वाले 01 अभियुक्त को 24 घण्टे के अंदर दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आपको बता दे
कोतवाली पटेलनगर
दिनांक 10/10/2023 को वादी नरेन्द्र रावत निवासी कैलाशपुर मेहूंवाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा सूचना दी गई कि मेरी परचून की दुकान में दोपहर के समय एक व्यक्ति कोल्डड्रिंक खरीदने के लिए आया, जैसे ही मैं उसे कोल्ड ड्रिंक देने के लिए फ्रिज की ओर गया, वह मेरा I phone XR सिल्वर रंग लेकर भाग गया। इस सूचना पर कोतवाली पटेलनगर पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम द्वारा उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त अक्षित गोदियाल को 24 घण्टे के अंदर भट्टे के गेट के सामने से चोरी के मोबाइल फोन I phone XR सिल्वर रंग सहित गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त
अक्षित गोदियाल पुत्र आनन्द गोदियाल निवासी एकता विहार कैलाशपुर थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष ।
अभियुक्त से बरामदगी
I phone XR सिल्वर रंग
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 श्री सुनील कुमार
2-कानि0 विनोद बचकोटी
3-कानि0 कैलाश पंवार