पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
अवैध खनन के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी
अवैध खनन में 01 डम्पर तथा 03 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को किया सीज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 11-12/10/23 की रात्रि मे अलग- अलग थाना क्षेत्रों में अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा 01 डम्पर तथा 03 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को अवैध खनन में सीज किया गया।
थाना डोईवाला :-
अवैध खनन में 03 ट्रैक्टर ट्रॉलियां सीज
विवरण सीज वाहन
1-UK07CB-8708 (ट्रैक्टर ट्राली डबल टायरा)
2-UK07CC-1420 (ट्रैक्टर ट्राली डबल टायरा)
3-UK07CB-3934 (ट्रैक्टर ट्राली डबल टायरा)
2- कोतवाली विकासनगर
अवैध खनन में 01 डम्पर सीज
विवरण सीज वाहन
1- UK 16 CA 2523





