पहाड़ की दहाड़ न्यूज
बेचकर अवैध शराब कर रहे थे लोगों की आदत खराब
पुलिस ने धर दबोचा
शराब तस्करों पर दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही
तस्करी में प्रयुक्त 02 वाहनों ( 01 कार, 01 मोटरसाइकिल ) को किया सीज
1- कोतवाली डोईवाला
10 पेट्टी देशी तथा 02 पेट्टी अंग्रेजी शराब के साथ 03 शराब तस्कर गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त कार सीज
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के विजन “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा द्वारा लगातार नशा तस्करों व शराब तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम मे चौकी जौलीग्रान्ट थाना डोईवाला पुलिस द्वारा दिनांक 13-14/10/23 की देर रात्रि में वाहन चैकिंग के दौरान भानियावाला तिराहा डोईवाला से 03 अभियुक्तों 1-मोहित 2-अर्जुन 3-जोगिन्द्र उपरोक्त से 10 पेट्टी देशी व 02 पेट्टी अंग्रेजी शराब soulmate को कार टाटा जैस्ट UK14TB -4196 से परिवहन करते हुए बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
1. मोहित पुत्र रोहताश निवासी म0न0 406 किर्ती नगर जिला भिवानी हरियाणा उम्र 24 वर्ष हाल पता सहसत्रधारा रोड नियर अमरीश फार्म देहरादून
2. अर्जुन सिहं पुत्र राम सागर निवासी सैक्टर 21 भिवानी थाना सदर जिला हरियाणा उम्र 25 वर्ष हाल पता सहसत्रधारा रोड नियर अमरीश फार्म देहरादून
3. जोगिन्द्र पुत्र कलीराम निवासी गैवरीपुर थाना मण्डावर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 21 वर्ष हाल पता राजीव नगर थाना नेहरू कालोनी देहरादून
विवरण बरामदगी
01- देशी शराब- 10 पेट्टी
02- अग्रेजी शराब सोलमेट ब्लैक-02 पेट्टी
03- कार टाटा जैस्ट UK14TB -4196
1- कोतवाली ऋषिकेश
मोटरसाइकिल पर 200 पव्वे (04 पेटी) देशी शराब जाफरान की तस्करी करते 01 अभियुक्त गिरफ्तार
आज दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को ऋषिकेश पुलिस के द्वारा अवैध शराब की बिक्री व तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में देहरादून रोड ऋषिकेश से मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK07DH3395 पर कुल 200 पव्वे (लगभग 04 पेटी) देशी शराब जाफरान की तस्करी करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
नाम पता अभियुक्त
सूरज चौहान पुत्री कन्हैया चौहान निवासी टांडा उज्जैन काशीपुर, थाना काशीपुर, उधम सिंह नगर, उम्र 20 वर्ष
बरामदगी
1-कुल 200 पव्वे (लगभग 04 पेटी) देशी शराब जाफरान
2- CT-100 मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK07DH3395