आप को बता दे
साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव और महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराध समाज के लिए गंभीर खतरा हैं। इनसे बचाव और जागरूकता फैलाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। पौड़ी पुलिस द्वारा इस दिशा में सक्रिय रूप से कार्य किया जा रहा है।
पौड़ी पुलिस द्वारा आमजन को जागरूक करने का अभियान
पौड़ी जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार, सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर स्कूल, कॉलेजों में स्कूली छात्र-छात्राओं और गांवों में आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने मालवीय उद्यान कोटद्वार में आयोजित उत्तराखंड संस्कृति महोत्सव कार्यक्रम में आए लोगों को जागरूक किया।
कोतवाली लैंसडाउन पुलिस टीम ने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को और थाना सतपुली पुलिस टीम ने ग्राम सभा बिलखेत में ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर लोगों को साइबर अपराधों से बचाव, नशे के दुष्प्रभाव, नशा मुक्ति, महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों, यातायात नियमों का पालन और लैंगिक अपराधों से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना की सूचना देने के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, डायल-112, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करने के लिए जागरूक किया गया।