Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBlogदेहरादून में एएनटीएफ और साइबर सेल का जागरूकता अभियान: आर्मी कैंट एनसीसी...

देहरादून में एएनटीएफ और साइबर सेल का जागरूकता अभियान: आर्मी कैंट एनसीसी कैडेट्स और नेहरू कॉलोनी के स्टरलैंड स्कूल में नशा और साइबर अपराध पर चर्चा

आप को बता दे

दून पुलिस ने एन0सी0सी0 कैडेटस/ छात्रों के बीच पहुंचकर पढाया जागरूकता का पाठ।

एएनटीएफ/साईबर सेल/स्थानीय पुलिस की टीमों ने मिलकर किया छात्र-छात्राओ को जागरूक

कार्यक्रम में दौरान एन0सी0सी0 कैम्प गढी कैन्ट/नेहरू कालोनी स्थित स्टरलैंड स्कूल में छात्र-छात्राओ को नशे के दुष्प्रभावो/साइबर अपराधो के सम्बंध में दी विस्तृत जानकारी,

छात्रो के सवालों के जवाब देते हुए किया उनकी जिज्ञासा को किया शान्त, विचारों तथा सुझावों का किया आदान प्रदान

छात्रों को स्वंय जागरूक रहते हुए अपने परिवारजनों तथा आस-पास के लोगों को भी जागरूक किये जाने हेतु किया प्रेरित।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आम जनमानस/युवा वर्ग को नशे के दुष्प्रभावों/साइबर धोखाधडी से बचने हेतु जागरूक किये जाने के लिये सभी अधीनस्थों को समय-समय पर अपने-अपने क्षेत्रों में शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक मंचो पर जागरुकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में सम्पूर्ण जनपद में समय समय पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

01- इसी क्रम में दून पुलिस के एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स/साईबर सेल की टीमों द्वारा आज दिनांक: 20-12-2024 को आर्मी कैंट एरिया में एन0सी0सी0 कैम्प कैडेटस् के मध्य जाकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एएनटीएफ टीम द्वारा उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकों को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बंध में अवगत कराते हुए सभी छात्रों को नशे के विरूद्ध जागरूक किया गया तथा नशे का परित्याग किये जाने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही छात्रों से आहवान किया गया कि उत्तराखण्ड को नशा मुक्त देवभूमि बनाने में छात्रों का सहयोग अपेक्षित है।
कार्यक्रम के दौरान साईबर सेल की टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को वर्तमान में बढ़ते साईबर अपराधों के सम्बंध में अवगत कराते हुए साईबर अपराधो से बचावों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस बीच उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकगणों द्वारा पूछे गये प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं के सम्बन्ध में पुलिस टीमों द्वारा विस्तृत रूप से उनका जवाब देते हुए विचारों, प्रश्नों एवं सुझावों का आदान प्रदान किया गया। साथ ही किसी भी प्रकार का साइबर अपराध घटित होने पर तत्काल उसकी सूचना टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर 1930 पर देने की जानकारी दी गई। उपस्थित छात्र-छात्राओ को साईबर अपराधों के प्रति जागरुक रहने के निम्न उपाय बताये गयेः-
1- ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें
2- सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें
3- अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें
4- अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें
5- ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें
6- पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें
7- ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें
8- साईबर बुलिंग और साईबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें
9- ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें

02- थाना नेहरू कॉलोनी
थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित स्टरलैंड स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे के संबंध में जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं व शिक्षकगण को नशा मुक्त अभियान व ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025 अभियान के संबंध में जानकारी देकर व्यक्ति के जीवन पर नशे के दुष्परिणाम व समाज व राष्ट्र पर उसके दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी देते हुए नशे के कारण होने वाले महिला अपराधों के प्रति भी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

पुलिस टीम
1 उ0नि0 धनीराम पुरोहित(चौकी प्रभारी फुवारा)
2- उ0नि0 कुसुमलता पुरोहित(चौकी प्रभारी डिफेन्स कॉलोनी )
3- कानि0 नरेंद्र रावत थाना
4- कानि0 अनिल नेगी

ए0एन0टी0एफ0 टीम
1- निरीo रविन्द्र यादव, प्रभारी एएनटीएफ
2- हे0कान्स0 गौरव
3- कान्स0 मोहित

साईबर सेल टीम
1- म0उ0नि0 निर्मल भटट
2- कान्स0 सूरज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments