
Pahad ki dahad news
उत्तराखंड वन खेलकूद परिणाम: फाइनल में छत्तीसगढ़ ने मारी बाजी, 21 स्वर्ण पदक उत्तराखंड के नाम; Gold मेडलिस्ट नीरज कुमार (IFS) और ज्योति जोशी रहे स्टार!

देहरादून
27 नवंबर 2025
28वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का पाँच दिवसीय महाकुंभ 16 नवंबर को देहरादून में भव्य समापन के साथ संपन्न हो गया।
इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी और ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया,
जबकि केरल दूसरे स्थान पर रहा।
उत्तराखंड ने जीते 21 GOLD, रहा छठवें स्थान पर
मेजबान टीम उत्तराखंड ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेडल टैली में छठवाँ स्थान हासिल किया। राज्य की टीम ने कुल 21 स्वर्ण (Gold), 26 रजत (Silver) और 20 कांस्य (Bronze) पदक जीतकर कुल 67 पदकों के साथ अपनी धाक जमाई।
उत्तराखंड की इस शानदार सफलता पर, वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी (Nodal Officer पी.के. पात्रो) ने इंटरव्यू में अपनी खुशी जाहिर की और पूरी टीम को बधाई दी।
उत्तराखंड के ये खिलाड़ी रहे स्टार परफ़ॉर्मर
उत्तराखंड की जीत में कई अधिकारियों और कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनमें से दो नाम सबसे ज़्यादा चमके:
• सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट: ज्योति जोशी ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर बेस्ट स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द मीट (Best Sportswoman of the Meet) का प्रतिष्ठित ख़िताब साझा किया।
उन्होंने मिश्रित युगल वेटरन बैडमिंटन सहित कई स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल हासिल किए।
• गोल्ड मेडलिस्ट अधिकारी: नीरज कुमार शर्मा (IFS) ने विनिता चिमवाल उपेती के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल ओपन टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक जीता इसके साथ ही उन्होंने तीन सिल्वर मेडल और एक ब्रोंज मेडल जीता
• अन्य प्रमुख स्वर्ण विजेता: श्रीमती मीनाक्षी जोशी (IFS) ने सीनियर वेटरन मैराथन (21 किमी) में गोल्ड जीता, जबकि श्री हिमांशु तिवारी ने वेटरन बैडमिंटन सिंगल्स में गोल्ड जीता।
समापन और आधिकारिक वक्तव्य
16 नवंबर को हुए समापन समारोह में राज्यपाल और वन मंत्री जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए उत्तराखंड वन विभाग की विशेष रूप से सराहना की गई,
जहाँ मार्च पास्ट प्रतियोगिता में भी उत्तराखंड ने पहला स्थान हासिल किया। इस आयोजन ने पूरे भारत के वन विभाग के कर्मियों के बीच खेल भावना और एकता को बढ़ावा दिया।



