
पहाड़ की दहाड़ न्यूज
चिन्यालीसौड़ में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान
03 मकान मालिक तथा अपना सत्यापन न करवाने वाले 05 बाहरी Capability के खिलाफ पुलिस एक्ट में की कार्रवाई
25 लोगों के सत्यापन प्रपत्र भरकर जांच हेतु भेजे

आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने, संदिग्धों की निगरानी एवं बाहरी प्रान्तों/राज्यों से आए व्यक्तियों के शत्-प्रतिशत पुलिस सत्यापन करवाये जाने को लेकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया के निर्देशन में आज 2 नवंबर 2025 को प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री मनोज असवाल के नेतृत्व में धरासू उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा थाना धरासू क्षेत्र कस्बा नागणी, बढ़ेथी व सूलीटांग क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा बाहरी प्रान्तों से जनपद मे निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किरायदारों /मजदूरों/ फड़-फेरी/ रेडी–ठेली लगाने वाले वाले 25 लोगों के सत्यापन प्रपत्र भरकर जाँच हेतु भेजे गए। किरायेदारों के सत्यापन न कराने वाले 03 मकान मालिक तथा अपना सत्यापन न करवाने वाले 05 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गयी।
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा सभी को किरायेदार, घरेलू नौकर, मजदूर आदि के शत–प्रतिशत सत्यापन करवाने हेतु जागरूक किया गया।



