
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
🌀 थाना कोतवाली नई टिहरी द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक कांडीखाल में साइबर जागरूकता एवं नशा मुक्ति अभियान चलाया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल महोदय के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल, के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टिहरी गढ़वाल महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नई टिहरी द्वारा आज दिनांक 08.10.2025 को राजकीय पॉलिटेक्निक कांडीखाल में एक साइबर जागरूकता एवं नशा मुक्ति अभियान आयोजित किया गया।
🌀 कार्यक्रम का संचालन चौकी कांडीखाल प्रभारी उपनिरीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं गुरुजनों को “साइबर पाठशाला” कार्यक्रम के तहत विभिन्न सामाजिक एवं सुरक्षा संबंधी विषयों पर जागरूक किया गया।
🌀 कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराधों से बचाव, महिला एवं बाल अपराधों की रोकथाम तथा यातायात नियमों के पालन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
छात्रों को यह भी बताया गया कि—
अनावश्यक गतिविधियों एवं नशे की लत से दूर रहें।
🌀 सोशल मीडिया (व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) का उपयोग केवल शैक्षणिक कार्यों एवं सकारात्मक जानकारी प्राप्त करने हेतु करें।
🌀 किसी भी संदिग्ध कॉल या ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान रहें, और यदि किसी प्रकार का साइबर फ्रॉड हो तो तत्काल 1930 या 112 पर कॉल कर सूचना दें।
🌀 प्राप्त जानकारी को अपने परिजनों एवं मित्रों के साथ भी साझा करें ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें।
🌀 कार्यक्रम के अंत में नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई, जिसमें सभी अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में कुल 55 छात्र-छात्राएं एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।
🌀 थाना कोतवाली नई टिहरी द्वारा इस प्रकार के जनजागरूकता अभियान आगे भी निरंतर रूप से चलाए जाएंगे, ताकि समाज में साइबर अपराधों, नशाखोरी एवं सामाजिक बुराइयों के प्रति जनमानस को सजग किया जा सके।



