
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी द्वारा साइबर सेल की समीक्षा बैठक आयोजित।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय टिहरी गढ़वाल श्री आयुष अग्रवाल द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद स्तरीय साइबर सेल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

🔶 बैठक में साइबर अपराधों से संबंधित लंबित विवेचनाओं की प्रगति, उनकी गुणवत्ता एवं त्वरित निस्तारण पर विशेष बल दिया गया। एसएसपी महोदय द्वारा संबंधित विवेचकों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई तथा लंबित विवेचनाओं को शीघ्र गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
🔶 साथ ही NCRP पोर्टल पर लंबित शिकायतों का तत्काल निस्तारण किए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
🔶 SSP महोदय द्वारा कहा कि साइबर अपराधों की जांच में समयबद्ध साक्ष्य संकलन अत्यंत आवश्यक है, जिससे अभियुक्तों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही सुनिश्चित हो सके और पीड़ितों को शीघ्र न्याय प्राप्त हो।
🔶 बैठक में निम्न मुख्य बिंदुओं पर जोर दिया गया—
1. लंबित साइबर विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण।
2. विवेचकों द्वारा साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया को गति देना।
3. साइबर अपराधों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु ठोस रणनीति बनाना।
4. पीड़ित व्यक्तियों को शीघ्र राहत एवं न्याय दिलाना।
5. आमजन में साइबर सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देना।
🔶 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि आमजन को साइबर अपराधों से बचाव हेतु सतर्क रहने तथा समय-समय पर आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए।
बैठक में श्री जे आर जोशी अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री सुरेंद्र सिंह भंडारी, क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक, नदीम अतहर, उप निरीक्षक अरुण त्यागी आदि सम्मिलित रहे।



