
पहाड़ की दहाड़ न्यूज़
क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर द्वारा थाना5 दिवस का आयोजन किया गया जनता की समस्याएँ सुनी गई एवं कई समस्याओं का मौके पर ही किया गया निस्तारण।
🔶 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा समस्त अधिकारी गणों को इस तरह के प्रोग्राम करने हेतु निर्देशित किया गया था। उसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्रनगर महोदय के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 29-09-2025 को थाना नरेंद्रनगर में थाना दिवस का आयोजन किया गया।
🔶 इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्रनगर महोदय सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, CLG सदस्य एवं क्षेत्र की आमजनता उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा अपनी विभिन्न समस्याएँ रखी गईं। इनमें से कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया*। तथा शेष समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
🔶 जनता को अवगत कराया गया कि थाना दिवस प्रतिमाह नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा, जहाँ वे निसंकोच अपनी समस्याएँ रख सकते हैं। पुलिस विभाग ने जनता को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।
🔶 इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगों को साइबर अपराध एवं डिजिटल अरेस्ट के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी गई, ताकि साइबर अपराध की स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त हो सके।
🔶 कार्यक्रम में नशे के बढ़ते प्रचलन पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस द्वारा समाज को जागरूक किया गया। लोगों से अपील की गई कि वे स्वयं, अपने बच्चों एवं आस-पड़ोस के लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराएँ और इसके विरुद्ध जागरूकता फैलाएँ।
🔶 पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा, सहयोग और विश्वास ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा इस दिशा में सतत प्रयास जारी रहेंगे।



