
पहाड़ की दहाड़ न्यूज
थाना घनसाली पुलिस द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घनसाली में छात्र/छात्राओं व स्कूली स्टॉफ को यातायात नियमों के पालन, नशा उन्मूलन,गुड टच और बेड टच, साइबर अपराध, बाल अपराध एवं नए कानूनों के सम्बन्ध में दी गयी जानकारी
🟣 दिनांक 13.09.2025 को श्री आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल, के आदेश के क्रम में एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी टिहरी के पर्यवेक्षण में ।
🔴 थाना घनसाली पुलिस द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घनसाली में उपस्थित छात्र-छात्राओं/शिक्षको व कॉलेज स्टॉफ को यातायात के नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया तत्पश्चात नशा उन्मूलन, नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों व उनके होने वाली आर्थिक व सामाजिक हानि, साइबर अपराध, महिला सम्बन्धी अपराध व महिला सुरक्षा, बाल अपराध, गुड टच व बैड टच,व यातायात नियमों के पूर्णतः पालन के संबंध में वृहद जानकारी देकर जागरुक किया गया।
🔴 मौजूद छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार के अनावश्यक गलत आचरण/उत्पीड़न के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए महिला अपराध के लिए 1090 व 112 एवं बालकों के साथ अपराध के लिए 1098 पर शिकायत किए जाने व थाना घनसाली पर स्थापित महिला व शिशु सहायता पटल पर नियुक्त महिला पुलिस अधिकारी के मोबाइल फोन या अन्य माध्यम से सूचित करने/जानकारी देने, उत्तराखण्ड पुलिस एप का प्रचार-प्रसार करते हुये विस्तृत जानकारी दी गई ।
🔴 साथ ही सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम का उचित उपयोग करने व किसी भी फ्रॉड विडियोकॉल के बहकावे में ना आने एवं साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घनसाली मे 150 छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई
पुलिस टीम का विवरण-
1- Addl, si अनिल धिमान
2-हेड कांस्टेबल विनोद कुमार
3-म0कानि0 सोविता
4-कांस्टेबल मुकेश दानू ।



