
पहाड़ की दहाड़ न्यूज
बुजुर्गों/वरिष्ठ एकल नागरिकों की सुरक्षा का संकल्पःपौड़ी पुलिस की पहल।
पौड़ी पुलिस टीम की बुजुर्गों से मिलनसार भेंटः हालचाल जान कर सुरक्षा का दे रही वचन।

आज का युग तकनीकी क्रांति का युग है, लेकिन इसी के साथ साइबर अपराध, धोखाधड़ी और अन्य प्रकार की अनचाही घटनाएँ भी तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में समाज के सबसे संवेदनशील सदस्य/वर्ग हमारे बुजुर्ग नागरिक जो इन सब से कहीं दूर हैं उनसे पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार मिलकर उन्हें इस प्रकार की जानकारी से अवगत कराने के साथ ही सुरक्षा का विश्वास दिलाया जा रहा है। इस क्रम में थाना लक्ष्मणझूला,थाना देवप्रयाग,सतपुली एवं थाना थलीसैंण की पुलिस टीमें अपने अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर व्यक्तिगत संवाद किया गया।
पुलिस टीम द्वारा बुजुर्ग नागरिकों से उनकी कुशलता-क्षेम पूछी गई तथा उनके सुख-दु:ख की बातें सुनी गईं। इसका उदेश्य यह सुनिश्चित करना है कि समाज में ऐसे लोग अकेला महसूस न करें। वरिष्ठ नागरिकों को यह भरोसा दिया गया कि पुलिस हर समय उनके साथ खड़ी है। मुलाकात के दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी दिनचर्या में आने वाली परेशानियों, स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं जैसी कई समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा बुजुर्ग/ वरिष्ठ नागरिकों को डिजिटल लेन-देन में सावधानी बरतने, अज्ञात नंबर/लिंक पर क्लिक न करने, फर्जी कॉल या मैसेज से सतर्क रहने जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान की गई।



