
पहाड़ की दहाड़ न्यूज
24 वीं प्रादेशिक पुलिस जूडो / ताइक्वांडो / कराटे / पेचक स्लॉट प्रतियोगिता – 2025 में पौड़ी पुलिस का शानदार प्रदर्शन।
कुल 06 पदक जीतने के साथ ही वुशू (पुरुष वर्ग) में सभी जनपद/वाहिनियों के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए हासिल किया तृतीय स्थान।
दिनांक 02 व 03.09.2025 को देहरादून में आयोजित 24वीं प्रादेशिक जनपद / वाहिनी पुलिस जूडो, ताइक्वांडो, कराटे एवं पेचक स्लॉट (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता 2025 में पौड़ी पुलिस की ओर से प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा, जज़्बे और अनुशासन का प्रदर्शन करते हुए शानदार सफलता अर्जित की। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों द्वारा कुल 06 पदक (स्वर्ण-02, सिल्वर-02, कांस्य-02) जीतकर जनपद का नाम गौरवान्वित किया।
साथ ही वुशू (पुरुष वर्ग) में पौड़ी पुलिस के जांबाज़ खिलाड़ियों ने सभी जनपद/वाहिनियों के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान हासिल किया।
पदक विजेता खिलाड़ी
अपर उप निरीक्षक मनाली राठी – ताइक्वांडो ( स्वर्ण पदक)
मुख्य आरक्षी लवीश कुंवर – वुशू ( स्वर्ण पदक)
मुख्य आरक्षी निपुन जैन – वुशू ( सिल्वर पदक), जूडो ( कांस्य पदक), ताइक्वांडो ( कांस्य पदक)
आरक्षी नवनीत सिंह – वुशू ( सिल्वर पदक)
पौड़ी पुलिस परिवार की ओर से सभी विजेता खिलाड़ियों को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। आपकी यह सफलता न केवल जनपद पौड़ी पुलिस का गौरव बढ़ाती है बल्कि सभी पुलिसकर्मियों एवं युवाओं को भी प्रेरित करती है।



