
पहाड़ की दहाड़ न्यूज
भाई से नाराज होकर घर से लापता हुए युवक को देवप्रयाग पुलिस ने सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपर्द।
🌀 दिनांक 01-09-2025 को समय करीब 06:30 बजे अपर उप निरीक्षक मनीष के पास फोन से सूचना प्राप्त हुई कि अंकित पाल पुत्र *उत्तम सिंह निवासी जमीनी खाल उम्र 21 वर्ष बड़े भाई से झगड़ा होने के कारण कहीं चला गया हैं*l
🌀 जिसकी सूचना अ0उप0 निरी0 मनीष द्वारा थानाध्यक्ष को दी गयी जिस पर थानाध्यक्ष देवप्रयाग द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल टीमें बनाकर क्षेत्र में रवाना किया गया l
🌀 देवप्रयाग थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विपेन्द्र रावत मय हमराही हेड होमगार्ड प्रकाश व होमगार्ड संदीप बडोनी को तहसील देवप्रयाग, संगम घाट देवप्रयाग, तथा पौड़ी को जाने वाले पुल पर तलाश की गई तो उपरोक्त अंकित पाल पौड़ी पुल के पास थाना देवप्रयाग की टीम द्वारा बरामद किया गया l
🌀 बरामद होने पर देवप्रयाग पुलिस द्वारा परिजनों को थाने में बुलाकर उक्त युवक को परिजनों के सुपर्द किया गया जिस पर परिजनों द्वारा पुलिस जन की भुरि-भुरि प्रशंसा की गई l



