
पहाड़ की दहाड़ न्यूज
विदाई समारोह- अनुचर, श्रीमती दिलमा देवी ।
आज दिनांक 31.08.2025 को अनुचर श्रीमती दिलमा देवी के पुलिस विभाग से ‘अधिवर्षता की सेवा पूर्ण’ कर सेवानिवृति के अवसर पर पुलिस लाइन उत्तरकाशी में विदाई समारोह आयोजित कर उत्तरकाशी पुलिस परिवार द्वारा उन्हे भावभीनी विदाई दी गयी। विदाई समारोह मे *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री जनक सिंह पंवार द्वारा* द्वारा सेवानिवृत दिलमा देवी जी के सुखद, स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना करते हुये उन्हे शॉल, मेमेटो व उपहार भेंट किये गये तथा पुलिस विभाग को उनके द्वारा दी गयी सेवाओं की सराहना की गयी। प्रतिसार निरीक्षक श्री शिव कुमार व अन्य अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा उनके स्वस्थ सेवानिवृत जीवन की कामना की गयी व उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।
श्रीमती दिलमा देवी जी जनपद उत्तरकाशी की मूल निवासी है, वर्ष 2010 से वह पुलिस विभाग को अपनी सेवायें दे रहे हैं, वर्तमान समय मे पुलिस चौकी डुंडा मे तैनात थी।



