Sunday, December 28, 2025
Google search engine
HomeBlogपौड़ी पुलिस की सक्रियता व त्वरित कार्यवाही से डीज़ल चोरी प्रकरण का...

पौड़ी पुलिस की सक्रियता व त्वरित कार्यवाही से डीज़ल चोरी प्रकरण का 24 घंटे के भीतर किया पर्दाफाश

पहाड़ की दहाड़ न्यूज 

पौड़ी पुलिस की सक्रियता व त्वरित कार्यवाही से डीज़ल चोरी प्रकरण का 24 घंटे के भीतर किया पर्दाफाश

03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, चोरी किया गया 70 लीटर डीज़ल, जेरिकेन व वाहन किया बरामद

दिनांक 25.08.2025 को वादी विनय सिंह भदौरिया निवासी- सतपुली द्वारा कोतवाली लैंसड़ाउन में एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें वादी द्वारा बताया गया कि विकास निवासी-बिजनौर द्वारा वादी के पोकलैंण्ड व अन्य प्राइवेट मशीनों से डीजल चोरी कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में कोतवाली लैसंडाउन में मु0अ0सं0- 09/2025, धारा- 303(2) BNS अभियोग पंजीकृत किया गया।

जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लैन्सडाउन के नेतृत्व में लैंसडाउन पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आस–पास से जानकारी एकत्रित की तथा पतारसी एवं सुरागरसी के माध्यम से डीज़ल चोरी में शामिल अभियुक्तों की शिनाख्त की। पुलिस की लगातार मेहनत से डीजल चोरी प्रकरण में संलिप्त 03 अभियुक्तों (विकास, मोनू एवं कमल) की पुष्टि हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 26.08.2025 को डीजल चोरी मामले में प्रकाश में आये तीनों नामजद अभियुक्तों को गुमखाल तिराहा जयहरीखाल के पास से गिरफ्तार किया गया साथ ही गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया 70 लीटर डीजल, 04 खाली जैरकेन व एक वैगनार कार बरामद की गई। उक्त गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानक कार्यवाही की जा रही है।

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0-09/2025, धारा- 303(2)/317 (2) BNS

नाम पता अभियुक्तगण
1. विकास (उम्र 21 वर्ष) पुत्र गिरीराज निवासी ग्राम रामजीवाला थाना मण्डावर जिला बिजनौर उ0प्र0,
2. मोनू (उम्र 32 वर्ष) पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम छकड़ी थाना मण्डावर जिला बिजनौर उ0प्र0
3. कमल (उम्र 20 वर्ष) पुत्र उत्तम निवासी ग्राम छड़का थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ0प्र0

बरामद माल का विवरण
1. 02 जैरकेन में 70 लीटर डीजल व 4 खाली जैरकेन
2. एक वैगनार कार (वाहन सं0- UK 08 AL 3385)

पुलिस टीम
1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमित कुमार
2. हे0कानि0 83 नापु0 चेतन सिंह
3. हे0कानि0 110 नापु0 सम्पूर्ण सिंह
4. हे0कानि0 103 नापु0 सतेन्द्र सिंह
5. कानि0 01 नापु0 विवेक कुमार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments