टिहरी पुलिस की नशे के विरुद्ध एक और कार्यवाही
चंबा पुलिस ने 407 ग्राम (कीमत एक लाख रुपये) अवैध चरस के साथ 01 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
बरामद मोटर साइकिल को किया सीज
पहाड़ की दहाड़ न्यूज

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी महोदय द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
🔷 जिसके अनुपालन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक चंबा महोदय के अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाते हुए मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
🔷इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए चंबा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान लगभग 407 ग्राम अवैध चरस के साथ कुल 01 नशा तस्कर को मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
🔷अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा अपराध संख्या 28/25 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
01: सूर्यकान्त बेलवाल पुत्र गुणानंद बैलवाल निवासी- ग्राम-बटखेम ,पोस्ट-लमकोट थाना चम्बा टिहरी गढ़वाल उम्र-28
पुलिस टीम
1- SI रवि कुमार
2 – CT सुबोध नेगी
3- CT प्रवेश भट्ट
4- CT रोहित।



