एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर कांवड़ श्रद्धालुओं की सेवाभाव से सहायता करने के लिए तत्पर दून पुलिस
पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून द्वारा कांवड़ मेले में आये श्रद्धालुओं को फूल माला पहनाकर किया स्वागत
कावड़ में विभिन्न राज्यों से आये श्रद्धालुओं को भोजन, फल, मिष्ठान तथा पेय पदार्थ किया वितरित
श्रद्धालुओं के भोजन हेतु लगातार किया जा रहा है भंडारे का आयोजन
कांवड़ श्रद्धालुओं के विश्राम हेतु की गई व्यवस्था
पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा कावड़ यात्रियों को सुगम एव सुरक्षित यात्रा के लिये दी अपनी शुभकामनाएं,
श्रद्धालुओं से वार्ता कर उनकी यात्रा के संबंध में ली जानकारी
कांवड़ यात्रा मार्ग प्रेमनगर , धुलकोट क्षेत्र का भ्रमण कर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कांवड़ मेले में ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों से वार्ता कर किया उनका उत्साहवर्धन
थाना प्रेमनगर
पहाड़ की दहाड़ न्यूज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षद देहरादून द्वारा कांवड़ श्रद्धालुओं की हर सम्भव सेवा भाव से सहायता करने व उनकी यात्रा की सुगम बनाने हेतु हर संभव प्रयास करने हेतु सभी अधिनस्थों को निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में आज दिनांक 20/07/2025 को पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा प्रेमनगर , धुलकोट क्षेत्र का भ्रमण कर कावंड मेले हेतु किये गये पुलिस प्रबन्धों का जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी में नियुक्त कर्मियो को त्रुटि रहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून द्वारा कावड़ मेले में आये श्रद्धालुओं को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा उनसे वार्ता कर उनकी यात्रा के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।
वार्ता के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून द्वारा भोजन, फल, पेय पदार्थ तथा मिष्ठान वितरित किये गये। तत्पश्चात सभी श्रद्धालुओं को उनकी सुरक्षित एंव सुगम यात्रा हेतु अपनी शुभकामनाएं दी। विभिन्न राज्यो से आये श्रद्धालुओं के भोजन हेतु लगातार भंडारे का आयोजन किया जा रहा है साथ ही श्रद्धालुओं के दिन रात विश्राम हेतु उचित व्यवस्था की गई है।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून द्वारा ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों से वार्ता कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए सभी कर्मियों को अपने स्वास्थय का ध्यान रखने तथा पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी ड्यूटियों का निर्वहन करने के निर्देश दिये गये ।
उक्त अवसर पर क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर, थानाध्यक्ष प्रेमनगर, व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



