कोतवाली नई टिहरी ने चलाया जन जागरूकता अभियान
पहाड़ की दहाड़ न्यूज

कोतवाली नई टिहरी पुलिस द्वारा रा.ई.का. डूंगीधार और कांडिखाल में महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु स्कूली छात्र/छात्राओं_ ने सीखे आत्मरक्षा के उपाय तथा नशा _मुक्ति, साईबर क्राइम, सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में छात्र /छात्राओं को दी गयी जानकारी व नशा मुक्ति की दिलाई_ शपथ

आज़ दिनांक- 19.07.2025 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय टिहरी गढ़वाल के निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी टिहरी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में रा0ई0का0, ढुंगीधार और रा०ई०का०, कांडीखाल में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को नशा मुक्ति अभियान, सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम( विशेषतया डिजिटल) व महिला एवं बाल अपराध की जानकारी देकर जागरुक किया गया। नशा मुक्ति अभियान के तहत छात्र/छात्रओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई।।
2- उक्त के अतिरिक्त महिला सम्बन्धी अपराधों में महिला द्वारा स्वयं की सुरक्षा हेतु देवभूमि आई0के0एफ0यू0 ताइक्वांडो संगठन के साथ मिलकर छात्र/छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देकर सुरक्षात्मक उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।।
3- सभी छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों का स्वयं भी पालन करने एवं अपने परिजनों को भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करने के संबंध में अवगत कराया गया तथा अनावश्यक क्रियाकलापों व नशाखोरी में ना पड़ने, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप,फेसबुक , इंस्टाग्राम का उपयोग अपनी शिक्षा संबंधी जानकारी करने में करने तथा किसी भी फ्रॉड कॉल के आने पर बहकावे में ना आने, (डिजिटल अरेस्ट) साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930, 112 पर कॉल करने एवं उक्त समस्त जानकारी अपने परिजनों एवं रिश्तेदारों को भी अवश्य देने के संबंध में अवगत कराया गया।
उक्त कार्यक्रम में व0उ0नि0 धनराज सिंह बिष्ट, म0उ0नि0 रीना नेगी, आरक्षी अंकित, श्री अशोक कुमार राठौड़ -अध्यक्ष देवभूमि आई0के0एफ0यू0, ताइक्वांडो संगठन, अनुष्का कनका- सचिव देवभूमि आई0के0एफ0यू0, ताइक्वांडो संगठन,ल मौजूद रहे।



