Thursday, August 21, 2025
Google search engine
HomeBlogसीडीओ ने पंचायत चुनाव की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

सीडीओ ने पंचायत चुनाव की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

सीडीओ ने पंचायत चुनाव की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

पहाड़ की दहाड़ न्यूज 

मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बागेश्वर और कपकोट विकास खंडों का दौरा किया। उन्होंने आरओ को महत्वपूर्ण निर्देश दिए और मतदान से जुड़ी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मंगलवार को सुबह सीडीओ तिवारी ने बागेश्वर विकास खंड में चल रहे चुनाव संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर और खंड विकास अधिकारी को मतपत्रों की बंडलिंग करते समय विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ के बंडल त्रुटिरहित होने चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सभी मतपेटियों का भलीभांति परीक्षण करवाने के भी निर्देश दिए।
दोपहर बाद मुख्य विकास अधिकारी ने कपकोट विकास खंड में पंचायत चुनाव की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। यहां भी उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर और खंड विकास अधिकारी को मतपत्रों की बंडलिंग बूथवार त्रुटिरहित करने के निर्देश दिए।
सीडीओ ने कपकोट विकास खंड में बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का भी दौरा किया, जहां की तैयारियां संतोषजनक पाई गईं। निरीक्षण के दौरान विकास खंड परिसर में ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे भवन निर्माण का मलबा पड़ा हुआ पाया गया, जिसे उन्होंने शीघ्र हटाने के निर्देश दिए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments