SSP टिहरी द्वारा कांवड़ यात्रा के दूसरे दिन क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया ।
कांवड़ मेला ड्यूटी में नियुक्त कार्मिकों को श्री आयुष अग्रवाल, SSP टिहरी, द्वारा मानसून के दृष्टिगत छाते और रैनकोट वितरित कर ड्यूटी के लिए प्रोत्साहित किया गया।
🔶 जैसा कि सभी को विदित है कि कांवड़ यात्रा आरम्भ हो चुकी है, जिसके दृष्टिगत आज दिनांक- 12-07-2025 को SSP टिहरी महोदय द्वारा मुनि की रेती के कांवड़ मेला क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण कर भ्रमण किया गया।
🔷 SSP टिहरी ने पुलिस चौकी भद्रकाली से लेकर गरुड़ चट्टी, नीलकंठ रूट लक्ष्मण झूला, चेक पोस्ट, एवं तपोवन क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया ।
🔷 स्वयं भी आधारभूत सुविधाएं चैक की व ड्यूटी पर तैनात जवानों को पूरी मुस्तैदी से तैनात रहने के दिए निर्देश दिए।
🔶 कांवड़ मेले के दूसरे दिन एसएसपी श्री आयुष अग्रवाल ने कांवड़ मेला कंट्रोल रूम के CCTV कैमरे चेक करने से लेकर पूरे कांवड़ क्षेत्र का भ्रमण किया। कावड़ मेला व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
🔶 जिस दौरान श्री सुरेंद्र सिंह भंडारी क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर, श्री उमा दत्त सेमवाल, निरीक्षक यातायात, श्री प्रदीप चौहान, प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती, निरीक्षक श्री ऐश्वर्यपाल, सहित ड्यूटीरत कार्मिक मौजूद रहे।